राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईएएस और 39 आईपीएस के तबादले
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 15 Oct 2021, 5:17 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- राजस्थान में बड़े पैमाने पर अफसरशाही में तबादले
- 18 आईएएस, 39 आईपीएस के तबादले, 14 जिलों से हटाए गए एसपी
- घूसकांड में फंसे आईएएस अधिकारी नीरज के पवन, प्रदीप गावंडे को हटाया गया
राजस्थान में नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया गया है। अशोक गहलोत सरकार ने 18 आईएएस और 39 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में कई जिलों के कलक्टर और एसपी बदल दिये गये हैं।
पुलिस महकमे में दो एडीजी, तीन आईजी, आठ डीआईजी और 26 एसपी के तबादले शामिल हैं। वहीं, एक रेंज महानिरीक्षक तथा 14 जिला एसपी बदल दिये गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात संजय क्षोत्रीय को जयपुर रेंज का जिम्मा दिया गया है।
ट्रांसफर किए अधिकतर अधिकारियों में ऐसे नाम हैं जो किसी न किसी विवाद में घिरे हुए हैं। भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विवादों में आये आईएएस नीरज के पवन को भी हटा दिया गया है। जबकि आरपीएससी के सचिव को भी उनके पद से हटा दिया गया है।
जयपुर के एडिशनल कमिशनर राहुल प्रकाश का तबादला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में कर दिया गया है। वो 2019 से ही जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थे। जबकि एसपी से विवादों के कारण चर्चा में रहे हवा सिंह घुमारिया को भी जयपुर रेंज आईजी पद से हटाकर मुख्यालय भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बनने के बाद से 34 माह की अवधि में 60 बार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी अवधि में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची 39 वीं बार जारी हुई है।
तबादले की पूरी सूची नीचे है…
END OF THE ARTICLE