मध्य प्रदेश में नए डीजीपी के लिए प्रक्रिया शुरू, आईपीएस सुधीर सक्सेना और पवन जैन के नाम सबसे आगे
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 30 Oct 2021, 12:04 am IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश सरकार में राज्य के अगले डीजीपी को लेकर मंथन, वरिष्ठता के आधार पर आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना या पवन जैन में से एक बन सकता है डीजीपी
- वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी अगले साल मार्च में होए रहे हैं रिटायर
- आईपीएस पवन जैन (बाएं) और आईपीएस सुधीर सक्सेना (दाएं)
मध्य प्रदेश में जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, आईपीएस सुधीर सक्सेना और पवन जैन, दोनों में से कोई एक राज्य का नया डीजीपी हो सकता है। नये डीजीपी के नामा की घोषणा के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीजीपी पद की रेस में एमपी कैडर के यही दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी फिलहाल अफसर सबसे आगे हैं। सुधीर सक्सेना अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। जबकि पवन जैन डीजी होमगार्ड्स के पद पर तैनात हैं।
गौरतलब हौ वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी अगले साल मार्च 2022 में रिटायर हो रहे हैं। इसीलिए सरकार नए डीजीपी के नाम की घोषणा करने वाली है।
वरिष्ठता में देखें तो 1986 बैच के आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा सबसे सीनियर हैं, लेकिन पत्नी से विवाद के मामले में फंसे होने के कारण वो डीजीपी पद की रेस से बाहर हो चुके हैं। उनके बाद वरिष्ठता में आईपीएस सुधीर सक्सेना और पवन जैन हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले साल 2022 में बड़ी संख्या में सीनियर आईपीएस अफसर रिटायर हो रहे हैं।
END OF THE ARTICLE