मणिपुर: यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, राज्य में ही सरकार कराएगी कोचिंग, ‘सुपर आईएएस 500’ छात्रवृत्ति का ऐलान
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 1 Oct 2021, 2:09 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की
- राज्य से हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 6 उम्मीदवार सफल हुए हैं
- क्रेडिट: सोशल मीडिया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य के प्रतिभाशाली यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए एक छात्रवृत्ति प्रोग्राम ‘सुपर आईएएस 500’ की घोषणा की है।
सिंह के अनुसार, दिल्ली की कोचिंग अल्टरनेटिव लर्निंग सिस्टम (एएलएस) के शिक्षकों के साथ राज्य के यूपीएससी उम्मीदवारों को आईएएस कोचिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अभी तक राज्य के यूपीएससी उम्मीदवारों को कोचिंग सुविधाओं के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था।
सीएम ने हाल ही में आए यूपीएससी परीक्षा-2020 के अंतिम परिणामों में राज्य के 6 उम्मीदवारों के चयन पर खुशी जाहिर की। सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत शुरू किया गया है।
सीएम की घोषणा के अनुसार, एएलएस, दिल्ली के आईएएस मेंटर्स राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य प्रशिक्षण अकादमी (सैट) में कक्षाएं संचालित करेंगे। कक्षाओं का पहला बैच 8 नवंबर, 2021 से 30 अप्रैल, 2022 तक निर्धारित किया गया है।
साथ ही, प्रारंभिक परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए क्रैश कोर्स कक्षाएं उपलब्ध होंगी। सिंह ने यह भी कहा कि सरकार यूपीएससी कोचिंग कक्षाएं प्रदान करने के लिए छात्रावास के साथ स्थायी परिसर के निर्माण की भी योजना बना रही है।
सीएम सचिवालय में आयोजित एक समारोह के दौरान ये घोषणाएं की गईं। बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री सोरोखैबम राजेन, लोकतक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, विधायक एल. सुशींद्रो, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष, विधायक एल. रामेश्वर आदि भी उपस्थित थे।
यूपीएससी परीक्षा-2020 में राज्य के सफल उम्मीदवारों के नाम नीचे दिये गए हैं –
परीक्षित थडम (Parikshit Thoudam) (AIR रैंक 60)
वैखोम निदिया देवी (Waikhom Nydia Devi) (AIR रैंक 180)
हेइक्रुजम प्रसंजीत (Heikrujam Prasanjeet) (AIR रैंक 578)
क्षत्रमयुम दीपी चानू (Kshetrimayum Deepi Chanu) (AIR रैंक 621)
हैचिंगहोई हाओकिप (Hatchinghoi Haokip) (AIR रैंक 673)
लौरेम्बम नेल्सन मंगंगचा (Lourembam Nelson Mangangcha) (AIR रैंक 757)
END OF THE ARTICLE