राजस्थान: यूपीएससी छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप और मुफ्त कोचिंग योजना
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 9 Oct 2021, 7:00 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- खुशखबरी: राजस्थान सरकार देगी यूपीएससी की तैयारी कर रहे मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप
- यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी
- क्रेडिट: सोशल मीडिया
राजस्थान के यूपीएस उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। राज्य के जो मेधावी छात्र यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, राज्य सरकार उन्हें विशेष स्कॉलरशिप देगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है।
बता दें कि यूपीएससी-2020 परीक्षा के आए अंतिम परिणामों में देश भर से 761 उम्मीदवार चुने गए हैं। इनमें राजस्थान के कई युवा शामिल हैं। यदि जनसंख्या के औसत के हिसाब से परिणाम देखें जाएं तो राजस्थान अव्वल है।
वहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021’ भी शुरू की है। इसके तहत एक बड़ा बजट निर्धारित किया गया है। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग कराने के लिए वर्ष 2021-2022 के लिए अभ्यथियों से ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर, 2021 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 तक है।
इच्छुक पात्र कोचिंग संस्थान भी पंजीयन के लिए 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। योजना की पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वैवसाईट www.sje.raJasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अनुप्रति कोचिंग योजना में विभिन्न वर्गों के 10 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए 200 और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 500 विद्यार्थियों सहित हजारों परीक्षार्थियों को प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ मिलेगा।
END OF THE ARTICLE