उत्तर प्रदेश: महिला उद्यमियों के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू, एमएसएमई संबन्धित सभी जानकारियां मिलेंगी
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 1 Oct 2021, 11:50 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने राज्य में चल रहे विकास उत्सव कार्यक्रम के दौरान 'महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन' की शुरुआत की
- लगभग 75,000 महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा
- मिशन शक्ति के तीसरे चरण में 20,000 से अधिक महिला आरक्षियों को बीट पुलिस के रूप में फील्ड की जिम्मेदारी दी गई
- क्रेडिट: सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमिता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की गयी है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे योगी सरकार की बड़ी पहल माना जा रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत राज्य भर में महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट और मोबाइल एप की शुरूआत की है। सरकार का कहना है कि इस पहल के माध्यम से यूपी की महिलाएं सबल, सफल और स्वावलंबी होंगी।
इस मौके पर ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत चिन्हित उत्पादों पर आधारित ‘डाक टिकट’ और ‘विशेष कवर’ का विमोचन भी किया गया।
राज्य के चल रहे “विकास उत्सव” के दौरान इस नई हेल्पलाइन सेवा को जारी किया गया है। इस अवसर पर राज्य में 75 जिलों की लगभग 75,000 महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किया गया है।
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स (UPICO) के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर (1800 2012 6844) से महिला उद्यमी एमएसएमई से संबंधित सभी जानकारी और स्वरोजगार एवं उद्यमिता की सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकती हैं।
गौरतलब है कि यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है। साथ ही महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना और महिलाओं को राज्य में सुरक्षित महसूस कराना भी इसका लक्ष्य है।
बता दें कि मिशन शक्ति के तीसरे चरण में 20,000 से अधिक महिला आरक्षियों को बीट पुलिस के रूप में फील्ड की जिम्मेदारी दी गई है, ये पुलिसकर्मी गांव-गांव महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान तो सुनिश्चित कर रही हैं।
END OF THE ARTICLE