आईपीएस शील वर्धन सिंह बने सीआईएसएफ के मुखिया, आईपीएस अतुल कारवाल को मिली एनडीआरएफ की कमान
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 10 Nov 2021, 10:45 pm IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
- सीआईएसएफ और एनडीआरएफ के नए प्रमुख की नियुक्ति
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह और अतुल कारवाल को मिली कमान
- (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का नया मुखिया बनाया गया है। 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह वर्तमान में खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है।
आदेश के अनुसार, सीआईएसएफ के महानिदेशक पद पर सिंह की नियुक्ति उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगी। इस तरह, सिंह 31 अगस्त, 2023 तक इस अहम पद पर रहेंगे।
वहीं, 1988 बैच के गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अतुल कारवाल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, कारवाल हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर हैं।
END OF THE ARTICLE