झारखंड: यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को तोहफा, मिलेगी निशुल्क कोचिंग
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 19 Oct 2021, 8:54 am IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में सरकार ने सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है। जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद लातेहार ऐसा पहला जिला बन गया गया है, जिसने सिविल […]
- क्रेडिट: सोशल मीडिया
झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में सरकार ने सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को खुशखबरी दी है। जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग मिलेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद लातेहार ऐसा पहला जिला बन गया गया है, जिसने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवकों के लिए इंटीग्रेटेड कोचिंग कार्यक्रम उपलब्ध कराया है। वहीं, कोडरमा में भी इस तरह का कोचिंग कार्यक्रम शुरू करने की योजना पर कार्य चल रहा है।
इस योजना के तहत यूपीएससी, जेपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कई चरणों में सफल हो चुके अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण सेवा दी जा रही है। कोचिंग संस्थान के अंदर लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, अन्य राज्यों और जिलों के अनुभवी शिक्षकों से डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए संसाधन तैयार किया गया है।
END OF THE ARTICLE