लखनऊ में 3 दिवसीय डीजीपी सम्मेलन का गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, ये हैं अहम मुद्दे?
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 19 Nov 2021, 7:01 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- यूपी की राजधानी लखनऊ में शुरू हुआ तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ, पीएम मोदी भी अंतिम दो दिन होंगे शामिल
- इस मौके पर दिल्ली के सदर बाजार पुलिस स्टेशन को मिला देश के बेस्ट थाने का पुरस्कार, ओडिशा के गंजम का गंगापुर थाना और हरियाणा के फतेहाबाद जिले का भट्टू कलां थाना आया दूसरे और तीसरे नंबर पर
- साइबर अपराध, आतंकवाद, उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जेल सुधार और पुलिस आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर होगा मंथन, देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी चर्चा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 19 से 21 नवंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय 56 वीं डीजीपी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी। इसका शुभारंभ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस सम्मेलन में 20 और 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
इस मौके पर दिल्ली के सदर बाजार पुलिस स्टेशन को देश के बेस्ट पुलिस स्टेशन का पुरस्कार दिया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर ओडिशा के गंजम जिले के गंगापुर का थाना और तीसरे नंबर पर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां थाना आया।
देश की आंतरिक सुरक्षा को मुस्तैद करने के लिए इस सम्मेलन को बेहद अहम माना जा रहा है। इस सम्मेलन में आतंकवाद से लेकर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, देश के अंदर उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जेल सुधार और पुलिस आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर भी मंथन होगा।
उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) के 56वें वार्षिक सम्मेलन में कई राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कई अहम मुद्दों और चुनौतियों पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा पर सिलसिलेवार चर्चा भी होगी।
बता दें कि साल 2014 से इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के बाहर आरंभ किया गया है। पहले यह सम्मेलन परंपरागत रूप से दिल्ली में ही आयोजित होता था। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते डीजीपी सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन हुआ था। इससे पूर्व 2014 में गुवाहाटी, 2015 में कच्छ, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, 2018 में केवडिय़ा और साल 2019 में आइआइएसईआर, पुणे में डीजीपी सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं।
END OF THE ARTICLE