कौन है इंस्पेक्टर राजेश्वरी जिन्हें सीएम, एसपी से लेकर जज तक कर रहे हैं सम्मानित, एक शख्स को कंधे पर उठाकर बचाई थी जान
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 12 Nov 2021, 6:11 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- चेन्नई में भारी बारिश के बीच पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने एक बेहोश शख्स की बचाई जान, लोग दे रहे उनको अब 'बाहुबली' का नाम
- चेन्नई के किल्पौक एरिया में स्थित टीपी छत्रम पुलिस स्टेशन में कार्यरत इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने अपने कंधे पर उठाकर शख्स को पहुंचाया अस्पताल
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और जज ने किया राजेश्वरी का सम्मान, एसपी ने भी की खूब तारीफ
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला इंस्पेक्टर भारी बारिश के बीच एक शख्स को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं और उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। इस विडियो की हर तारीफ पर खूब तारीफ हो रही है और लोग महिला इंस्पेक्टर के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। आखिर कहां की है ये विडियो और कौन है ये महिला पुलिस इंस्पेक्टर?
ये वीडियो चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके के एक कब्रिस्तान का है। गौरतलब है कि चेन्नई में इन दिनों भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त है और आम लोग बेहाल हैं। खबरों के अनुसार, चेन्नई में भारी बारिश के कारण से सभी जगह पानी भरा हुआ है और कई जगह पेड़ टूट कर गिर रहे हैं। खास कर के एग्मोर और पेरंबूर एरिया में।
ऐसे ही टीपी छत्रम इलाके में कब्रिस्तान के पास 28 साल का एक शख्स बेहोश पड़ा हुआ था, उसी वक्त राजेश्वरी सुबह सात बजे के करीब अपने पुलिस स्टेशन से बाहर निकली और उनकी निगाह उस शख्स पर गयी। राजेश्वरी ने अपना धर्म निभाया और उस शख्स को अपने कंधों पे उठा के एक ऑटोरिक्शा से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की।
खास बात ये है कि राजेश्वरी ने किसी की मदद का इंतजार किए बिना खुद ही अकेले उस शख्स को इलाज के लिए ले जाने के लिए आगे बढ़ीं। उन्होंने पीड़ित को खुद ही कंधों पर उठाकर ऑटो में बैठाया। इस दौरान वो तमिल में अपने आस-पास के लोगों से कुछ बात भी कर रही थीं।
इंस्पेक्टर राजेश्वरी कहती हैं, “प्राथमिक उपचार देने के बाद मैं उस बेहोश आदमी को ऑटो तक लेकर गई। इसके बाद हमने उसे अस्पताल भेज दिया। मैं भी अस्पताल गई। उसकी मां भी वहां थीं। मैंने उन्हें चिंता न करने का आश्वासन दिया। डॉक्टर ने कहा कि इलाज जारी है और चिंता की कोई बात नहीं।”
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बेहोश शख्स का नाम उदया कुमार है। उदया कुमार कब्रिस्तान में ही काम करता था और बीमार होने के कारण से उसे चक्कर आ गए थे। लेकिन, इंस्पेक्टर राजेश्वरी की मदद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और अब वो ठीक है।
राजेश्वरी के इस कारनामे के बाद हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों में भी लोग उन पर खूब तारीफें लूटा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इंस्पेक्टर राजेश्वरी को सम्मानित किया है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू और चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल भी मौजूद थे।
वही, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन आनंद वेंकटेश ने राजेश्वरी को कोर्ट में आमंत्रित किया और उनका सम्मान करते हुए उन्हें एक प्रशंसा पत्र दिया।
चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने कहा, ”इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने बेहतरीन काम किया है। उसने खुद जीवन के लिए संघर्ष कर रहे एक बेहोश आदमी को उठाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज चल रहा है, वह ठीक है। वह एक बेहतरीन अधिकारी रही हैं। उन्हें सभी से उन्हें तारीफ मिलती हैं।”
राजेश्वरी के साथ चेन्नई में काम कर चुके और वर्तमान में तमिलनाडु के तेनकासी जिले के एसपी, आईपीएस अधिकारी कृष्णाराज आर ने भी उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “आप पर गर्व है इंस्पेक्टर राजेश्वरी और यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने चेन्नई सिटी पुलिस में साथ काम किया। आपने हमेशा आसपास के लोगों को प्रेरित किया है।”
END OF THE ARTICLE