सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी किशोर राजे निंबालकर को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 27 Nov 2021, 10:11 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी किशोरराजे निंबालकर को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी किशोरराजे निंबालकर को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार नोटिस जारी कर चुकी है।
निंबालकर एमपीएससी की सेवा में अपने पदभार ग्रहण करने के दिन से छह वर्ष तक या अपनी 62 वर्ष की आयु पूरी करने तक सेवा में रहेंगे। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी निंबालकर सितंबर में ‘महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण’ के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
60 वर्षीय निंबालकर डिप्टी कलेक्टर के रूप में सरकार की सेवा में शामिल हुए थे और कोविड महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान सचिव, राहत और पुनर्वास के रूप में काम किया था।
उन्हें विभिन्न जिलों में लोगों के लिए ट्रांजिट कैंप लगाने के अलावा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाने का भी श्रेय दिया जाता है। निंबालकर पुणे जिले की शिरूर तहसील के रहने वाले हैं।
END OF THE ARTICLE