बच्चों-युवाओं के लिए दिलचस्प वेबसाइट लेकर आईं पूर्व आईएएस अधिकारी
- Bhakti Kothari
- Published on 22 Jun 2023, 1:19 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- सिविल सेवा की पहली महिला टॉपर रजनी सिब्बल ने युवाओं के लिए लांच किया है एक ऑडियो-विजुअल प्लेटफॉर्म
- वेबसाइट में बच्चों और युवाओं के लिए कविताएं और कहानियां मौजूद हैं
- अगली बार वह अपना प्रसिद्ध उपन्यास अशरीरी का ऑडियोबुक पेश करेंगी
पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सिब्बल हाल ही में बच्चों और युवाओं के लिए एक दिलचस्प ऑडियो-विजुअल वेबसाइट लेकर आई हैं। उन्होंने कहानियां और कविता लिखने के लिए अपने भीतर के बच्चे को खोजा है।
वेबसाइट में सब कुछ करामाती है। एक जादू की छड़ी बच्चों का स्वागत करती है, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ऑडियो-वीडियो कहानी सुनना पसंद करते हैं।
युवाओं की भी पसंदीदाः
1986 बैच की टॉपर अधिकारी के अनुसार, द फ्रैग्रेंट फेबल्स को युवा पाठकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह उन्हें साहसिक यात्राओं पर ले जाकर उनकी कल्पनाओं को पंख देगा। दरअसल, उन्ही पुरानी रटी-रटाई कविताओं के स्थान पर सिब्बल कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं कि जिससे युवा पीढ़ी जुड़ सके। वेबसाइट में तीन श्रेणियां हैः टिनी टॉट्स, चिल्ड्रेन और यंग एडल्ट्स। सभी में उम्र के अनुसार पर्याप्त कविताएं और कहानियां सहेजी गई हैं।
इंडियन मास्टरमाइंड्स के साथ सिब्बल ने साझा किया, ‘मैं भी किशोरों का ध्यान आकर्षित करना चाहती थी। इसलिए मैंने दो लघु कथाएं शामिल कीं। इसमें एक मेरी अपनी किताब से है, दो कविताएं हैं और गुरु नानक देव के बारे में एक बहुत ही सुंदर कहानी भी है। इसे न केवल युवा पढ़ें, बल्कि बड़े लोग भी पढ़ सकते हैं।’
कविता और कहानियां काफी मजेदार हैं और सार्थक हैं।
अचानक मिली सफलताः
द फ्रैग्रेंट फेबल्स की शुरुआत पिछले सप्ताह ही हुई है। इसने जल्द ही काफी ध्यान आकर्षित कर लिया है। लोगों ने इसे सराहा भी है। कुछ ने यहां तक कहा है कि गाजर का सूप वाली कविता सुनने के बाद, उनके बच्चों ने गाजर के सूप में रुचि दिखाई है। कुछ तो हर दिन इसके लिए पूछते भी हैं।
सिब्बल हर 15 दिनों में पेज को युवाओं के हिसाब से कविताओं और कहानियों के साथ अपडेट करेंगी। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया होगी। सिब्बल ने कहा, ‘मैं उनकी शायरी और कहानियों को अपने पेज पर प्रमोट करूंगी। यहां तक कि उनकी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को विकसित करने के लिए कहानी सुनाने में उन्हें शामिल करने वाली छोटी-छोटी वर्कशॉप भी आयोजित करूंगी।’
वन स्टॉप शॉपः
एक स्थापित लेखिका और बच्चों प्रति लगाव होने के नाते जब सिब्बल ने अपना ध्यान बच्चों पर केंद्रित किया तो उन्होंने महसूस किया कि वह कम ध्यान दे पा रही हैं। ऐसे में सामान्य किताबें काम नहीं करेंगी। फिर उन्हें लगा कि एक ऑडियो-विजुअल प्लेटफॉर्म इसका सही समाधान हो सकता है। इसलिए कि सभी आयु वर्ग के बच्चे देखना और सुनना पसंद करते हैं। इस तरह जादुई रचनाओं के लिए वन-स्टॉप शॉप, द फ्रैग्रेंट फेबल्स का जन्म हुआ।
सिब्बल कहती हैं, ‘मेरे पास पीडीएफ प्रारूप में कहानियां भी हैं। लेकिन उन्हें ऑडियो-विजुअल में पेश करने से पाठकों की रुचि बढ़ती है। वे इसे सुनने या देखने के बाद पढ़ने के लिए लालायित हो जाते हैं।’ उनकी वेबसाइट पर मजेदार टंग ट्विस्टर्स भी हैं, जो बच्चों और बड़ों दोनों को दिलचस्प लगेंगे।
टीम का शुक्रियाः
सिब्बल की सहायता के लिए एक छोटी-सी टीम है। जबकि वह कविताओं और कहानियों में योगदान देती है। उनके मित्र के पोते शब्दों को पढ़ते, सुनाते और रिकॉर्ड करते हैं। जिन्हें बाद में टीम के साथ साझा किया जाता है, जो पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि यह समाज को वापस देने का मेरा तरीका है। मैं बच्चों को खुश रखने के लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहती हूं।
आप द फ्रैग्रेंट फेबल्स की वेबसाइट यहां देख सकते हैं, https://thefragrantfables.com/
END OF THE ARTICLE