कैसे बिहार के एक युवा आईएएस अधिकारी ने अरुणाचल प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की बदल दी तस्वीर
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 1 Dec 2021, 11:12 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने एक साल में 8 परीक्षाएं आयोजित की और सभी के लिखित परीक्षाओं के परिणाम सिर्फ कुछ घंटों में आ गए
- हाल ही में ‘कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा’ का अंतिम परिणाम सिर्फ 3 दिन में घोषित कर दिया गया
- बिहार से आने वाले आईएएस संतोष कुमार राय के प्रयासों से बदली है, अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की किस्मत
भारत जैसे देश में सरकारी नौकरी के लिए लाखों युवा दिन-रात तैयारी करते हैं, लेकिन अधिकतर परीक्षाओं के परिणाम आने में महीनों और कभी-कभी तो सालों लग जाते हैं। कई बार तो ऐन वक्त पर धांधली की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी जाती है और सालों से तैयारी कर रहे युवाओं के अरमानों पर पानी फिर जाता है। लेकिन अगर मैं आप से कहूं कि देश में एक ऐसा भी राज्य है, जिसने पिछले 1 साल में 8 परीक्षाएं आयोजित की हैं और सभी के परिणाम मात्र कुछ घंटों में दिये हैं, तो आपको आश्चर्य होगा न! जी हां, देश में सूरज की पहली किरण जिस राज्य में पड़ती है, वो राज्य है- अरुणाचल प्रदेश। अब यही राज्य देश के युवाओं को उम्मीद की रोशनी दे रहा है। इस राज्य ने जहां लिखित परीक्षाओं के परिणाम मात्र 9 से 38 घंटों में दिये हैं, वहीं पूरी परीक्षा प्रक्रिया के अंतिम रूप से परिणाम भी सिर्फ 3 से 6 महीनों में दिये हैं।
ये सब संभव हो हुआ है, अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (एपीएसएसबी) के सचिव और परीक्षा नियंत्रक संतोष कुमार राय की वजह से। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी राय के ही दृढ़ संकल्प और प्रयासों का नतीजा है कि हाल ही में एपीएसएसबी ने ‘कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा’ का अंतिम परिणाम सिर्फ एक ही दिन में परीक्षा लेकर घोषित कर दिया। चयनित हुए जो युवा सुबह बेरोजगार थे, शाम होते-होते सरकारी कर्मचारी बन गए। इंडियन मास्टरमाइण्ड्स की टीम से संतोष कुमार राय ने इस बारे में विस्तार से बातचीत की। उनका कहना है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सब कुछ संभव है। बस ईमानदारी और साहस के साथ काम करने की जरूरत है।
बदलाव की शुरुआत
फरवरी, 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) परीक्षा में खूब धांधली हुई और ‘कैश फॉर जॉब स्कैम’ यानी नौकरी के बदले पैसा घोटाला सामने आया। खूब धरना-प्रदर्शन हुए और सरकार को परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी। फिर स्पेशल इंवेस्टिगेशन सेल ने जांच की और रिपोर्ट सौंपी। पूरे राज्य में जबर्दस्त हंगामा हुआ, सरकार की भी खूब किरकिरी हुई। इसके बाद सरकार ने नए सिरे से अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड का गठन किया और इसके सचिव पद की जिम्मेदारी दी, बिहार के समस्तीपुर से आने वाले आईएएस संतोष कुमार राय को।
संतोष कहते हैं, “बोर्ड में आने के बाद, शुरूआत के 6 महीने तो मुझे बोर्ड का सिस्टम सही करने में ही लग गए। हर एक चीज की एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाया, जिसमें थोड़ा वक्त लगा। हमने सबसे पहले इस पर गौर किया कि आखिर परीक्षाओं को लेकर ऐसी समस्याएं क्यों खड़ी होती हैं। उससे हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यदि परीक्षा होने या उसके परिणाम आने में देरी हो, तो कई दिक्कतें होती हैं। क्योंकि परिमाण में देरी से लोगों को धांधली करने का मौका मिल जाता है। इसलिए जितना जल्दी परिणाम आएगा, उतना बेहतर है।”
राय ने बदली कहानी
बोर्ड में आने के बाद संतोष के नेतृत्व में एपीएसएसबी ने 8 परीक्षाएं कराई हैं और सभी के परिणाम बहुत शीघ्र दिये हैं। संतोष कहते हैं, “हमने हर लिखित परीक्षा का परिणाम परीक्षा के दिन ही दिया है। कुछ का तो 9 से लेकर 14 घण्टे में। जो सबसे अधिक वक्त लगा, वो था 48 घंटे। राज्य की मेडिकल परीक्षा (टीआरआईएचएमएस-TRIHMS) के टेक्निकल पोस्ट के लिए हमने सिर्फ 14 घंटे में परिणाम दे दिये थे।”
‘कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा’ और अन्य मुख्य परीक्षाओं के परिणाम
हाल ही में जिस ‘कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा’ का परिणाम आया है, इसकी लिखित परीक्षा में कुल 40 हजार छात्र थे। जून, 2021 में परीक्षा का विज्ञापन आया था। 3 अक्टूबर, 2021 को लिखित परीक्षा अरुणाचल के 12 जिलों में आयोजित हुई थी। जबकि अरुणांचल के अधिकतर जिलों का फैलाव बहुत है और वे काफी बहुत दूर-दूर हैं। परीक्षा सामग्री पहुंचाने और ले जाने में भी वक्त लगता है। इसके इसके बावजूद सिर्फ 3 दिन बाद यानी 6 अक्टूबर को रिजल्ट आ गया। इस परीक्षा के लिए कम्प्युटर और स्किल परीक्षा 19, 20 और 21 नवंबर को हुई, जिसमें लगभग 500 से अधिक छात्र सम्मलित थे। इसका भी अंतिम रूप से परिणाम 22 नवंबर को घोषित कर दिया गया। विज्ञापन के दिन से देखें, तो पूरी प्रक्रिया सिर्फ 6 महीनों में पूरी हुई और सफल उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी मिल गयी।
संतोष कहते हैं, “हमने इसी साल ‘एलडीसी-2021 परीक्षा’ आयोजित की थी। परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई। परीक्षा कॉपी 22 मार्च को संबन्धित जगह पहुंची, क्योंकि परीक्षा 12 जिलों में हुई थी। 24 मार्च को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, हमारी टीम ने जल्द परिणाम घोषित करने के लिए बिना रुके 38 घंटे तक काम किया। इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट परीक्षा 29 मार्च को हुई और उसी दिन अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिये गए। इस तरह पूरी परीक्षा प्रक्रिया और परिणाम आने में सिर्फ 8 दिन लगे।”
संतोष बताते हैं कि हमारे यहां कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हमारे यहां दूसरे राज्यों में सालों लग जाते हैं, लेकिन हमने ये पूरी परीक्षा सिर्फ 100 दिनों के अंदर पूरी कर परिणाम दिये हैं। जून 2021 में विज्ञापन निकला था, 01 अगस्त को लिखित परीक्षा हुई थी। 9 सितंबर स्किल परीक्षा हुई और अंतिम परिणाम 10 सितंबर को घोषित कर दिया गया। वहीं, यूडीसी और एलडीसी की परीक्षाओं की सारी प्रक्रियाएं क्रमशः 100 दिनों और 6 महीने में पूरी की है।
अन्य राज्यों के सामने एक नजीर
वास्तव में, अरुणाचल प्रदेश बोर्ड ने पूरे देश के युवाओं को एक उम्मीद दी है और साथ ही दूसरे राज्यों के सामने एक नजीर पेश करते हुए यह दिखाया है कि अगर हौसला हो तो देश के युवाओं के भविष्य को ईमानदारी के साथ संवारा जा सकता है। अरुणाचल बोर्ड ने न केवल निष्पक्षता और दक्षता के साथ काम किया है, बल्कि पारदर्शिता के मामले में भी खुद को प्रतिष्ठित किया है। बोर्ड प्रत्येक उम्मीदवार को उत्तर कुंजी, कट ऑफ अंक, व्यक्तिगत स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट प्रदान करके परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता 100 फीसदी सार्वजनिक रूप से सुनिश्चित करता है।
एक ऐसे वक्त में, जब कई राज्यों में बोर्ड/आयोगों को पेपर लीक, धोखाधड़ी आदि की खबरों के साथ परिणाम प्रकाशित करने और परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने में सालों लग रहे हों, तो संतोष कुमार राय के नेतृत्व में एपीएसएसबी की उपलब्धि देश भर में अद्वितीय और अनुकरणीय है।
संतोष के नेतृत्व में बोर्ड की प्रमुख परिक्षाएं
टीआरआईएचएमएस-TRIHMS परीक्षा, 14 दिनों में परिणाम
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआर) की परिक्षाएं, 9 घंटे में परिणाम
एलडीसी परीक्षा, 8 दिनों में परिणाम
जूनियर अनुमानक परीक्षा, 24 घंटे में परिणाम
सीजीएल परीक्षा, 100 दिनों में परिणाम
सीएचएसएल परीक्षा, 6 महीने में परिणाम
END OF THE ARTICLE