विधानसभा चुनावों के पहले यूपी की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 13 आईएएस अधिकारियों सहित 5 जिलों के डीएम बदले गए, नवदीप रिनवा बने अयोध्या के नए कमिश्नर
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 6 Jan 2022, 5:37 pm IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले हुए, 5 जिलों के डीएम भी बदले गए
- अयोध्या के कमिश्नर का भी तबादला, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी नवदीप रिनवा होंगे अयोध्या के नए कमिश्नर
- आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर के डीएम भी बदल गए हैं। अमेठी के डीएम रहे अरुण कुमार को मऊ का डीएम बनाया गया है
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग किसी भी दिन कर सकता है। लेकिन उससे पहले राज्य में तबादलों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।
वहीं, इसके साथ पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिये गए हैं। इनमें मऊ, आजमगढ़, बलिया, शाहजहांपुर और अमेठी के डीएम शामिल हैं।
वहीं एक और बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल का भी तबादला कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी नवदीप रिनवा अयोध्या के नए कमिश्नर होंगे। गौरतलब है कि एमपी अग्रवाल का नाम अयोध्या में जमीन खरीद मामले में सामने आया था। उन्हें देवीपाटन मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
वहीं, अमेठी के डीएम रहे अरुण कुमार को मऊ का नया डीएम बनाया गया है। जबकि विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, आईएएस अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा अमेठी के डीएम बनाए गए हैं।
आजमगढ़ के डीएम रहे राजेश कुमार अब मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर होंगे। जबकि मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर रहे अमृत त्रिपाठी को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है।
वहीं, बलिया की डीएम अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। जबकि शाहजहांपुर के डीएम रहे इंद्र विक्रम सिंह अब बलिया के डीएम होंगे। राजस्व परिषद के निदेशक भूमि अध्याप्ति पद पर तैनात उमेश प्रताप सिंह अब शाहजहांपुर के डीएम होंगे।
इसके अलावा प्रतीक्षारत रहीं प्रेरणा सिंह को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है। मऊ के डीएम रहे अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव नगर विकास तथा मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय बनाया गया है।
ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रशासक श्रीहरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा आगरा में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन को इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।
END OF THE ARTICLE