दिल्ली: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 1 Oct 2021, 2:10 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला
- 11 विशेष आयुक्तों का भी तबादला
- दीपेंद्र पाठक बने नए स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस के मुखिया के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से पुलिस महकमे में पहला बड़ा फेरबदल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
रोहिणी कोर्ट में एक कोर्ट रूम के अंदर गोलीबारी होने के एक दिन बाद ये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ ही रोहिणी जिले के अतिरिक्त डीसीपी-II सुशील कुमार सिंह को भी डीसीपी (सतर्कता और डीई सेल) के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में स्पेशल पुलिस कमिश्नर स्तर के 11 सीनियर आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी स्तर के 29 अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित किए गए 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में से 30 आईपीएस अधिकारी हैं।
ट्रांसफर किए गए जाने वालों में स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, रॉबिन हिबू और मुक्तेश चंद्र और डीसीपी जसमीत सिंह, इंगित प्रताप सिंह, राजीव रंजन जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं। डिप्टी सेक्रेट्री (होम-1) पवन कुमार की ओर से यह ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं।
आईपीएस अधिकारी दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन जोन -1 (ईस्टर्न रेंज, नॉर्दर्न रेंज और सेंट्रल रेंज ) बनाया गया है, वो इससे पहले स्पेशल सीपी, इंटेलिजेंस के रूप में कार्यरत थे। दीपेंद्र पाठक 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
इस नए फेरबदल से दिल्ली के 15 में से छह जिलों की कमान महिला आईपीएस अधिकारियों के पास होंगी। वहीं तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों को स्पेशल सेल में नियुक्त किया गया है। राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभालने के बाद से दिल्ली पुलिस में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है।
END OF THE ARTICLE