पंजाब में फिर से प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, गुरप्रीत सिंह तूर केंद्रीय पुलिस संगठन के नए डीआईजी
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 26 Oct 2021, 11:56 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- पंजाब सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रान्सफर, गुरप्रीत सिंह सीपीओ पंजाब के होंगे नए डीआईजी
- बाबूलाल मीणा एमआरएस पीपीए फिल्लौर के डीआईजी सह संयुक्त निदेशक होंगे
- Credit: Social Media
पंजाब में नई सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक फेरबदल जारी है। सरकार ने सोमवार को आठ आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, डीआईजी फिरोजपुर रेंज के पद पर कार्यरत आईपीएस इंदरबीर सिंह जोथे को डीआईजी, तकनीकी सहायता सेवा, पंजाब, चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, आईपीएस दीपक हिलोरी का तबादला कर पीएपी जालंधर में एआईजी के पद पर तैनात किया गया है।
गुरप्रीत सिंह तूर को डीआईजी/प्रशासन, केंद्रीय पुलिस संगठन पंजाब, चंडीगढ़ का प्रभार और डीआईजी, आईआरबी (भारतीय रिजर्व बटालियन) पंजाब, पटियाला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बाबूलाल मीणा को डीआईजी-सह-संयुक्त निदेशक महाराजा रणजीत सिंह, पंजाब पुलिस अकादमी, फिल्लौर का प्रभार दिया गया है, साथ ही वो डीआईजी/प्रशासक पीएपी जालंधर का भी अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
आठ आईपीएस एवं पीपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति का आदेश पत्र नीचे संलग्नित है।
END OF THE ARTICLE