छत्तीसगढ़: 17 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तीन अधिकारियों को भी मिली प्रोफार्मा पदोन्नति
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 22 Nov 2021, 10:28 pm IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों दी पदोन्नति, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत तीन अधिकारियों को मिली प्रोफार्मा प्रोन्नति
- 13-14 साल की सेवा पूरी करने के बाद दिया जाता है प्रमोशन
छत्तीसगढ़ सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। बता दें कि सरकार द्वारा 13 से 14 साल की सेवा पूरी करने के बाद प्रमोशन दिया जाता है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत तीन अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति (किसी अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी को उसके मूल विभाग में पदोन्नति) दी गई है।
राज्य के गृह विभाग की ओर से शनिवार को जारी आदेश में 2003 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2003 बैच के बस्तर रेंज के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी, बिलासपुर के प्रभारी आईजी रतनलाल डांगी, दुर्ग प्रभारी आईजी ओपी पॉल, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी एससी द्विवेदी और डीआईजी आरपी साई को आईजी बनाया गया है।
वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2007 बैच के आईपीएस अभिषेक शांडिल्य, 2008 बैच के राम गोपाल गर्ग और नीतू कमल को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। आदेश के अनुसार, प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद उनकी वापसी पर उन्हें पद दिया जाएगा, लेकिन वेतन वृद्धि तत्काल लागू होगी।
इसके साथ ही, गृह विभाग ने 2007 बैच के चार अधिकारियों को पदोन्नति देकर डीआईजी बना दिया है। इसमें बस्तर के एसपी जीतेंद्र सिंह मीणा, बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा और सीएएफ की 19वीं बटालियन जगदलपुर के सेनानी डीके गर्ग और कांकेर के प्रभारी डीआईजी बालाजी राव सोमावार का नाम शामिल है।
वहीं, पांच अधिकारियों का का पे ग्रेड भी बढ़ाया गया है। अफसरों के 13 साल की सर्विस पूरा करने पर ऐसा किया गया है। इसमें गरियाबंद एसपी पारुल माथुर, रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, पुलिस मुख्यालय में एआईजी मिलना कुर्रे, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, बिलासपुर स्थित सीएएफ की दूसरी बटालियन के सेनानी केएल ध्रुव का नाम शामिल है।
END OF THE ARTICLE