यूपी आईएएस एसोसिएश के नए अध्यक्ष बने आईएएस आलोक सिन्हा, जानिए उनके बारे में!
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 17 Nov 2021, 8:29 pm IST
- 0 minutes read
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने 1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा
- इस साल अप्रैल में आईएएस दीपक त्रिवेदी की कोरोना से मौत के बाद से ही खाली था ये अहम पद
- IAS Alok Sinha (Credit: Social Media)
उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन को उसका नया अध्यक्ष मिल चुका है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सिन्हा वर्तमान में राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर हैं।
गौरतलब है कि यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद इस साल अप्रैल से ही खाली था, क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष और 1985 बैच के आईएएस दीपक त्रिवेदी का कोरोना के कारण अप्रैल में निधन हो गया था। त्रिवेदी राजस्व परिषद के अध्यक्ष थे।
वहीं, राज्य में जल्द ही आईएएस वीक का भी आयोजन होने वाला है। नवनियुक्त अध्यक्ष आलोक सिन्हा ने कहा है कि वे अध्यक्ष के तौर पर पर कैडर की गरिमा बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
बता दें कि आमतौर पर मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहने वाले आईएएस को छोड़कर, प्रदेश में कार्यरत वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी को ही यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने की परंपरा रही है। इसलिए, साधारणता केवल राजस्व परिषद के अध्यक्ष या कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी को ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है, क्योंकि इस पद पर नियुक्त आईएएस मुख्य सचिव के स्तर की ही होते हैं।
आईएएस वीक
वहीं, सोमवार को हुई बैठक में आईएएस वीक आयोजित न पाने का मुद्दा भी छाया रहा। दरअसल, राज्य में कोरोना के कारण आईएएस वीक कई बार रद्द की जा चुकी है। आईएएस वीक में यूपी कैडर के अधिकारी कई दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर मैच भी आयोजित किए जाते हैं।
END OF THE ARTICLE