यूपीएससी परीक्षा-2021 के प्रीलिम्स का परिणाम हुआ जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट और डाउनलोड करें फाइल!
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 29 Oct 2021, 9:35 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- यूपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, साथ ही भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का भी रिजल्ट घोषित
- यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, 7 जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक होगी
- UPSC
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी परीक्षा-2021 के प्रीलिम्स का परिणाम आज ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र अपना परिणाम upsc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में फाइल डाउनलोड कर देख सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने बीते 10 अक्टूबर को देश के 77 शहरों में यूपीएससी-2021 की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की थी। सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा के लिए एक ही परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी।
प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस (मुख्य) परीक्षा में बैठेंगे। यूपीएससी सीएसई की परीक्षा-2021 की तिथियों के अनुसार, मेंस परीक्षा 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित की जानी है।
नीचे रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दी गयी है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपना रोल नंबर मिलाकर परिणाम देख सकते हैं।
यूपीएससी सीएसई-2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर देखने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें–
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
व्हाट्स न्यू (Whats new) सेक्शन में उपलब्ध यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट (UPSC Prelims Result) लिंक पर क्लिक करें।
यूपीएससी परिणाम 2021 पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
अपने परिणाम जानने और आगे के रिफ्रेन्स के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।
END OF THE ARTICLE