यूपीएससी परीक्षा-2021 के प्रीलिम्स का रिजल्ट इस सप्ताह आएगा, जानिए कितनी जा सकती है कट ऑफ और कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड!
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 26 Oct 2021, 11:55 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 के परिणाम 29 अक्टूबर, 2021 को अस्थायी रूप से ऑनलाइन मोड में जारी होंगे
- अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर देख सकेंगे
- UPSC
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी परीक्षा-2021 के प्रीलिम्स का परिणाम 29 अक्टूबर, 2021 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना परिणाम upsc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम के साथ उनका रोल नंबर होगा। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।
यूपीएससी सीएसई की परीक्षा-2021 की तिथियों के अनुसार, मेंस (मुख्य) परीक्षा 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित की जानी है।
यूपीएससी सीएसई-2021 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, कैसे करें डाउनलोड–
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
व्हाट्स न्यू (Whats new) सेक्शन में उपलब्ध यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट (UPSC Prelims Result) लिंक पर क्लिक करें।
यूपीएससी परिणाम 2021 पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
अपने परिणाम जानने और आगे के रिफ्रेन्स के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।
यूपीएससी सीएसई की संभावित कट ऑफ 2021
अगर विशेषज्ञों की मानें तो देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा के प्रीलिम्स की कट ऑफ इस साल कुछ इस तरह हो सकती है-
सामान्य: 92-94
ईडब्ल्यूएस: 80-82
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 86-89
अनुसूचित जाति (एससी): 75-77
अनुसूचित जनजाति (एसटी): 69-71
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा इस साल देश के 77 शहरों में 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी। सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा के लिए एक ही परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में जीएस 1 पेपर और दूसरी में सीसैट पेपर। जबकि सीसैट पेपर में सिर्फ क्वालिफाइ करना होता है और इसके लिए 33 फीसदी अंकों की आवश्यकता होती है।
पिछले 2 सालों की यूपीएससी प्री परीक्षा की कट ऑफ नीचे दी गई है।
END OF THE ARTICLE