ताडोबा टाइगर रिजर्व में खरीदारी का भी मौका
- Jonali Buragohain
- Published on 26 Jul 2023, 11:00 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधेरी टाइगर रिजर्व ने tadobastore.com ई-स्टोरशुरू किया है
- टूरिस्टों के लिए ट्रेंडी परिधान से लेकर आकर्षक हेडबैंड तक यहां उपलब्ध हैं
- स्थानीय लोगों को ऐसी डिजाइन बनाने के लिए ट्रेंड कियाजा रहा है, जो शहरी युवाओं को पसंद आए
महाराष्ट्र में मानसून के बाद फिर से खुलने वाले ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में अगर आप जाते हैं, तो आपको सुखद आश्चर्य हो सकता है। ताडोबा के खजाने से भरा एक ऐसा स्टोरआपका स्वागत करेगा, जिसमें विश्वस्तरीय उत्पाद मिल सकते हैं। ऐसे कि आप उन्हें दोस्तोंऔर परिवार के लिए स्मृति चिह्न या उपहार के रूप में घर ले जा सकते हैं। हालांकि,यदि आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये ‘वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट’ क्या हैं,तो आप उनके ई स्टोर, Tadobastore.com पर जा सकते हैं।ई-स्टोर से खरीदारी करके आप वास्तव में कार्बन कटौतीमें भी योगदान दे सकते हैं, क्योंकि बिक्री से हुई आमदनी को टाइगर रिजर्व के संरक्षण में ही खर्च कियाजाना है। इस बारे में अधिक जानने के लिए इंडियन मास्टरमाइंड्स ने ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और महाराष्ट्र कैडर के 2006-बैच के आईएफएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र रामगांवकर से बात की।
ताडोबा ई स्टोर
ताडोबा के ही उत्पादों का एक ऑनलाइन स्टोर शुरू करने का विचार दरअसल डॉ. रामगांवकरका ही था। आम तौर पर वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट अपने दोस्तों या परिवार के लिए यहां से तस्वीरों के अलावा स्मृति चिह्न ले जाना पसंद करते हैं। कई बार यादगार के तौर पर वे खुद के लिए भी ये सब ले जाना चाहते हैं। टाइगर रिजर्व मेंआने वाले पर्यटकों की ओर से इन वस्तुओं के लिए एक क्वालिटी स्टोर की जरूरत लंबे समय से बताई जा रही थी। डॉ. रामगांवकर ने कहा-हमने उन उत्पादों की पेशकश करने का प्रयास किया है, जिनकी टूरिस्टों को अपनीयात्रा के दौरान आवश्यकता होती है। साथ ही वे प्रकृति की गोद में बिताए गए बेहतरीन लम्हों को भी याद रखते हैं।
हालांकि, उन्होंने बढ़िया किस्म के ऐसे उत्पादों की कमी देखी, जो शहरी खरीदारों को पसंद आए। इसलिए कि टाइगर रिजर्व में अधिकतर शहरी लोग ही आते हैं। इसलिए इस स्टोर का उद्देश्य शहरी युवाओं को टारगेट करना और उन्हें पसंद आने वालीव स्तुओं की पेशकश करना था। इसमें दो मानदंड सामने आए- ट्रेंडी और विश्व स्तरीय। इसलिए, अधिकारी ने बाजार पर शोध किया और मुंबई में हॉट स्टफ्स नामक कंपनी के साथ समझौता किया, जो ऐसी वस्तुएं बनाने में माहिर है। उन्होंने और हॉट स्टफ्स के लोगों ने मशविरा किया। इसमें कई विचार सामने आए और कंपनी द्वारा पेश किए गए कुछ डिजाइनों को अंतिम रूप दिया। एक बार प्रोडक्ट तैयार हो जाने के बाद, eStore, Tadobastore.com को पिछले महीने विश्व पर्यावरण दिवस पर लॉन्च किया गया था। ट्रेंडी उत्पादों को ध्यान में रखते हुए इस साइट को आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है।
लोकल लोगों को शामिल करना
प्रोडक्ट तैयार करने में लोकल लोगों, खासकर आदिवासियों को भी शामिल किया जा रहा है। वे पहले से ही अपने ट्रेडिशनल क्राफ्ट में लगे हुए थे। लेकिन अब बाजार में फिट होने के लिए उनकी वस्तुओं को सुधार कर बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही, उन्हें नई डिजाइन और सामान बनाना शुरू करने के लिए ट्रेंड भी किया जारहा है।
डॉ. रामगांवकर ने कहा, “हम स्थानीय कला को फिर से जिंदा करने और कारीगरों का जीवन चलाने केलिए स्टोर चलाना चाहते हैं। इसलिए पारंपरिक कला रूपों यानी आर्ट फार्म्स पर आधारित कलाकृतियां बनाने में समुदाय को शामिल करना चाहते हैं।”
जब भी टाइगर रिजर्व के अंदर कोई स्टोर खुलेगा, तो कमाई के अलावा रोजगार भी मिलेगा। इसे चलाने के लिए मैनेजर से लेकर सफाईकर्मी तक विभिन्न पदों पर लोगों लोगों को नियुक्त किया जाएगा।
हॉट स्टफ्स के सीईओ श्री जैन के अनुसार यह सिर्फ उत्पादों की बिक्री नहीं है, यह ताडोबा की मार्केटिंग भी है। उत्पाद जितने अधिक बिकेंगे, ताडोबा का नाम उतना ही अधिक फैलेगा। उन्होंने कहा, ”उत्पाद उस तरह के सामान के बराबर होंगे, जो उदाहरण के लिए आपको शॉपर्सस्टॉप में मिलता है।”
पार्क में जल्द ही खुलेगा स्टोर
इसके हालिया लॉन्च को देखते हुए ई-स्टोर को पहलेसे ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए, यदि सब कुछयोजना के अनुसार हुआ, तो शायद सितंबरमें टाइगर रिजर्व के अंदर ताडोबा स्टोर दिख जाए।इस स्टोर के लिए कई नामों पर चर्चा की जा रही है, जिसमें ‘ताडोबाट्रेजर्स’ भी एक है। यह किसी और ने नहीं, बल्कि खुद फील्ड डायरेक्टर रामगांवकर ने दिया है। तो, अगली बार जब आप ताडोबा टाइगर रिजर्व जाएं, तो कुछ खजाने की खोज के लिए भी तैयार रहें!
END OF THE ARTICLE