परिवर्तनकारी , प्रेरणादायक , सुर्ख़ियों से आगे
काम संभालते ही युवा आईपीएस अधिकारी ने लोनावला को ड्रग्स से मुक्त करने की ठानी
- Muskan Khandelwal
- Published on 12 Jul 2023, 3:12 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिक मधिरा ने लोनावला में शुरू किया है संकल्प नशामुक्ति अभियान
- इस पहल में कानूनी कार्रवाई, जागरूकता, काउंसलिंग के साथ-साथ रिहैबिलिटेशन भी है शामिल
- इसे लेकर अधिकारी ने हाल ही में 5 किलोमीटर की मैराथन कराया, जिसमें 3,500 लोगों ने भाग लिया
महाराष्ट्र के शहर लोनावाला की चर्चा इन दिनों उसकी खूबसूरती से कम, नशीली दवाओं के बढ़ते प्रकोप के कारण अधिक हो रही है। यह देख एक नौजवान ने लोनावाला को ड्रग्स के चंगुल से निकाल लेने की ठानी है। मजबूत इरादे वाले यह नौजवान हैं- 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिक मधिरा। उन्होंने एएसपी के रूप में चार्ज संभालने के तुरंत बाद संकल्प नशामुक्ति अभियान शुरू कर दिया। कहना ही होगा कि लोनावाला पिछले कुछ वर्षों में स्टूडेंट्स और वीकेंड पर आने वाले टूरिस्टों के बीच नशीली दवाओं के बढ़ते चलन के लिए कुख्यात हो रहा है। श्री कार्तिक का लक्ष्य शहर को इस टैग से छुटकारा दिलाना और यहां के टूरिज्म इंडस्ट्री को नेगेटिव नतीजों से बचाना है।
इंडियन मास्टरमाइंड्स के साथ बात करते हुए श्री कार्तिक ने ड्रग्स के खिलाफ इस साल मई में शुरू की गई पहल के बारे में काफी कुछ बताया।
नशीली दवाओं के खतरे से निपटना
इस व्यापक पहल में चार महत्वपूर्ण बातें हैं। एक है- नशीली दवाओं की खपत और सप्लाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना। इसलिए यहां का चार्ज संभालने के बाद से ही श्री कार्तिक और उनकी टीम ने लोनावाला सब-डिवीजन के भीतर नशीली दवाओं के यूजर्स और सप्लायर्स दोनों को टारगेट करते हुए कई कार्रवाइयां की हैं।दूसरी खासियत है- लोगों में जागरूकता लाना। इसके तहत युवाओं और टूरिस्टों को नशीली दवाओं की लत के खतरों के बारे में शिक्षित करने पर जोर रहता है। इस प्रयास को शुरू करने के लिए अधिकारी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया। श्री कार्तिक ने इंडियन मास्टरमाइंड्स से कहा, “इस कार्यक्रम ने बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान खींचा। इसमें प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी और पुणे ग्रामीण के एसपी अंकित गोयल जैसे नामी पुलिस अधिकारियों सहित लगभग 3,500 लोगों ने भाग लिया।”
लोगों को जगाना
मैराथन की सफलता के बाद श्री कार्तिक की टीम अब पूरे डिविजन के स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता सेशन आयोजित करती है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर उन्होंने छात्रों को नशीली दवाओं की लत के खतरों के बारे में बताने के लिए व्यक्तिगत रूप से शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया। इन प्रयासों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना और उन्हें ड्रग्स का शिकार होने से रोकना है।
काउंसलिंग और रिहैबिलिटेशन
पहल की तीसरी खासियत है- नशेड़ियों, विशेषकर स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं की काउंसलिंग करना। युवाओं में नशे की लत के असली कारणों तक पहुंचने और सहायता की पेशकश करके अधिकारी को नशीली दवाओं की दुनिया में उन्हें आगे फंसने से रोकने की उम्मीद है।बहरहाल, यह पहल रिहैबिलिटेशन पर बहुत जोर देती है। इसका लक्ष्य नशे की लत वाले लोगों को समाज की मुख्यधारा में फिर से शामिल करना है। लोनावाला पुलिस और पुणे ग्रामीण पुलिस के संयुक्त प्रयास के तहत श्री कार्तिक लोनावाला में अपने कार्यकाल के दौरान युवा जीवन पर पॉजिटिव प्रभाव डालने की इच्छा रखते हैं।
श्री कार्तिक ने कहा, “संकल्प नशामुक्ति अभियान को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। लोग इस समस्या से निपटने में पुलिस बल के सक्रिय अभियान से प्रेरणा ले रहे हैं।”
लोनावला की साख बचाना
इसके अलावा, इसे ठीक से लागू करने के लिए श्री कार्तिक के डिवीजन के चार पुलिस स्टेशनों के प्रत्येक अधिकारी (खुद भी) को दो या तीन स्कूल या कॉलेज सौंपे जाएंगे। वे सेशन करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल लोगों के रिहैबिलिटेशन की दिशा में सक्रिय रूप से काम करने की जिम्मेदारी लेंगे। ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में फिर से शामिल किया जा सके।
संकल्प नशामुक्ति अभियान के जरिये आईपीएस अधिकारी कार्तिक मधिरा को लोनावला में एक आदर्श बदलाव लाने के साथ-साथ इसे एक ‘मॉडल नशा-मुक्त शहर’ में बदलने की उम्मीद है। कानूनी कार्रवाई, जागरूकता, काउंसलिंग और रिहैबिलिटेशन को शामिल करते हुए एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ युवा आईपीएस अधिकारी के प्रयासों का उद्देश्य युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य सुरक्षित करना है। साथ ही टूरिस्ट प्लेस के रूप में लोनावाला के आकर्षण को बचाना भी है।
END OF THE ARTICLE