चेतन भगत का नया नॉवेल, हीरो एक यूपीएससी उम्मीदवार है जो जासूसी भी करता है!
- Indian Masterminds Bureau
- Published on 23 Oct 2021, 11:51 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- मशहूर लेखक चेतन भगत की नई किताब '400 डेज' बाजार में आई, मुख्य किरदार है एक यूपीएससी उम्मीदवार
- 'द गर्ल इन द रूम नंबर 105' और वन अरेंज मर्डर' के बाद केशव-सौरभ सीरीज की है यह तीसरी किताब
- क्रेडिट: सोशल मीडिया
भारत के सबसे मशहूर अंग्रेजी लेखकों में से एक और बेस्टसेलिंग उपन्यासकार चेतन भगत का नया उपन्यास (नॉवेल) आ चुका है। ‘400 डेज’ (400 दिन) नाम के इस नए उपन्यास को 8 अक्टूबर, 2021 को लॉंच किया गया था। यह उपन्यास अब विक्री के लिए अमेजन से लेकर कई ऑनलाइन खरीददारी वेबसाइट और बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है।
खास बात ये है कि यह उपन्यास एक 29 वर्षीय यूपीएससी उम्मीदवार की कहानी है, जो एक छोटी सी जासूसी एजेंसी चलाता है और एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है।
‘द गर्ल इन द रूम नंबर 105′ और वन अरेंज मर्डर’ के बाद केशव-सौरभ सीरीज की यह तीसरी किताब है। इस उपन्यास में सस्पेंस और मानवीय रिश्तों के साथ-साथ एक ऐसी दुनिया है जिसमें हम सब रहते हैं। साथ ही एक मां के कभी हार न मानने वाले दृढ़ संकल्प की कहानी भी है।
उपन्यास का एक अंश कुछ इस प्रकार है – “मुझे इस बेवकूफी भरी यूपीएससी परीक्षा से नफरत है”, मैंने मेज पर अपनी कलम उछालते हुए कहा। मैंने परीक्षा में पिछले साल के सामान्य अध्ययन के पेपर से प्रश्न को फिर से पढ़ा… ”।
END OF THE ARTICLE