वो आईएएस अधिकारी जिसने भू-माफियाओं पर नकेल कसी, अतिक्रमण हटाया और खेल का मैदान बनवा दिया
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 16 Dec 2021, 10:50 am IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- 2018 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया चंदौली में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर 20 मिनट में 20 साल के अवैध अतिक्रमण को हटाया, अब खाली जमीन पर बनेगा मिनी स्टेडियम
- यह सिर्फ एक उदाहरण है। भू-माफियाओं पर उनकी आक्रामक कार्रवाई से सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन अवैध कब्जे से वापस ले ली गई है और जमीन पर पंचायत कार्यालय और खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं
- खेल के मैदानों में ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट और कबड्डी के लिए एक मैदान शामिल होगा, क्योंकि क्षेत्र के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं, लेकिन प्रशिक्षण के लिए उचित सुविधाओं का अभाव है
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की चकिया तहसील के लोग पिछले कुछ दिनों से बेहद खुश हैं। उसकी वजह है, आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा। जिले में पोस्टिंग के बाद से ही मीणा की कई पहलों ने आम आदमी को बहुत फायदा पहुंचाया है। लेकिन अब जिले में एक अभियान के तहत सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण यानी कब्जा कर मुनाफा कमाने वालों खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।
हाल ही में चंदौली के चकिया में जॉइंट मैजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरपुर स्थित बीते 20 साल से भी ज्यादा समय तक अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में रही जमीन को मुक्त कराया है। अब इस जमीन पर खेलों के लिए मैदान बनाया जा रहा है, जिसमें ट्रैक, कोर्ट और कबड्डी के लिए मैदान शामिल है। इंडियन मास्टरमाइण्ड्स ने प्रेम प्रकाश मीणा से इस बारे में बातचीत की और उनकी कई जनकल्याणकारी पहलों के बारे में जाना।
खेल के मैदान को मुक्त कराना
चकिया तहसील के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा को जबसे जिले में प्रभार मिला है, उन्होंने कई जगह अभियान चलाकर अतिक्रमण युक्त सरकारी जमीन को मुक्त कराया है। ऐसे ही एक अभियान के तहत मुजफ्फरपुर गांव में नवीन परती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया और उसे खेल के मैदान के लिए आरक्षित कर दिया। मुजफ्फरपुर गांव में आरजी नंबर 353 नवीन परती भूमि के रूप में दर्ज है। 0.092 हेक्टेयर के भूमि पर दो दशकों से गांव के ही लोगों ने दशकों से अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। लेकिन अब इसे मुक्त कराकर खेल के मैदान में तब्दील कर दिया गया है।
मीणा ने कहा, “गांव में कई होनहार बच्चे कबड्डी समेत अन्य खेलों में नैशनल स्तर पर खेल चुके हैं। इसे देखते हुए प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले 15-20 दिनों में वहां जल्द ही एक ट्रैक बन जाये और खेल का मैदान बनाने का काम शुरू हो जाए। क्षेत्र में कई बच्चें हैं, जो कबड्डी के साथ-साथ नेशनल लेबल पर कराटे, बॉलीबॉल जैसे खेलों में भी कई स्तरों पर खेल चुके हैं। यही नहीं, खेल का मैदान बन जाने से क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाएं निकल कर बाहर आएंगे। मैदान पर अतिक्रमण को लेकर कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने भूमि खाली नहीं की, जिसके कारण पुलिस बल की मदद से भूमि को खाली करा लिया गया है और उसे खेल मैदान में तब्दील कर दिया गया है।”
अन्य पहलें
करीब 6 महीने पहले हाथरस से तबादला होने के बाद चंदौली आए प्रेम प्रकाश मीणा ने सबसे पहले ‘न्याय आपके द्वार’ पहल से लोगों का दिल जीता। इस पहल में सरकारी अधिकारी घर-घर जाकर लोगों की मदद करते हैं और उनकी समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करते हैं। इस कल्याणकारी पहल ने प्रशासन को लोगों की शिकायतों के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया है।
वहीं, आमजन एवं बच्चों के हितों को देखते हुए नगर पंचायत चकिया में 10 लाख की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है, जिसे अगले 2 महीने में पूरा करना है। यह जनपद चंदौली की पहली सार्वजनिक लाइब्रेरी होगी। वहीं, धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद को लेकर मिल शिकायतों के निस्तारण के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही, क्षेत्र में 10 लाख की कीमत से तैयार नवनिर्मित पार्किंग स्थल बनाया गया है।
कौन हैं प्रेम प्रकाश मीणा
2018 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। वो इससे पहले बस्ती और हाथरस जिले में एसडीएम के पद पर तैनात थे। उन्होंने 2017 में यूपीएससी में देश भर में 102 रैंक हासिल की थी। मीणा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं। वो ग्रामीण छात्र जो महंगे कोचिंग संस्थानों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, मीणा उनकी मदद के लिए एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। उनके चैनल से लगभग 36,000 छात्र जुड़े हुए हैं और चैनल पर लगभग 200 से अधिक वीडियो हैं। वो पहले विदेश में काम करते थे, लेकिन 2015 में वापस आए और सिविल सेवा में शामिल हो गए।
END OF THE ARTICLE