यूपीएससी , यूपीएससी की कहानियां
यूपीएससी सीएसई – 2022 सेवा आवंटन: शीर्ष 20 में से 17 ने आईएएस लिया, एआईआर 5 ने आईएफएस चुना, यहां सूची देखें
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 22 Jul 2023, 7:46 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- 5वीं रैंक लाने वाले मयूर हजारिका शुरू से चाहते थे भारतीय विदेश सेवा, आईएफएस वाली लिस्ट में रहे पहले नंबर पर
भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण (Personnel and Training) विभाग ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल रहने वालों के बीच सर्विसेज बांट दी हैं। जारी लिस्ट के अनुसार, कुल 933 सफल उम्मीदवारों में से केवल 784 को ही सेवाएं अलॉट की गई हैं। देखें लिस्ट कि सर्विसेज किस तरह से अलॉट की गई हैं-
पिछले कुछ वर्षों के रुझानों के अनुसार इस वर्ष भी टॉप- 20 में से 17 को आईएएस मिला है। जबकि यूपीएससी सीएसई-2022 में 5वीं रैंक लाने वाले मयूर हजारिका ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) को चुना और उस लिस्ट में नंबर-1 बन गए। गहाना नव्या जेम्स (AIR 6) और विदुषी सिंह (AIR 13) टॉप-20 में से दो और उम्मीदवार हैं जिन्होंने आईएफएस चुना।
जैसा कि तय था, AIR 1 वाली इशिता किशोर ने आईएएस का चुनाव किया। यूपीएससी सीएसई-2022 में टॉप-3 ने आईएएस को चुना। जबकि अयान जैन (AIR 87) को आईपीएस मिला और वह आईपीएस वाली लिस्ट में सबसे ऊपर रहे। वह जनरल कैटेगरी से हैं।
मुस्कान खुराना (AIR 97) को इंडियन रेवेन्यू सर्विस यानी आईआरएस मिला और वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं। वह जनरल कैटेगरी से हैं।
लिस्ट के अनुसार, 174 को आईएएस, 197 को आईपीएस, 163 को आईआरएस, 35 को आईएफएस, 26 को आईएएंडएएस, 10 को आईसीएएस, 11 को आईडीईएस, 6 को आईपीओएस, 5 को डीएएनआईपीएस, 22 को आईडीएएस, 2 को आईटीएस, 4 को दानिक्स, 2 को पॉन्डिक्स और 7 को आईसीएलएस अलॉट किया गया है।
कैटेगरी के हिसाब से अलॉटमेंटः
जनरल कैटेगरी में AIR 82 तक को आईएएस दिया गया है, जबकि ओबीसी कैटेगरी में रैंक 403 पर आईएएस अलॉट किया गया है। एससी में 577 रैंक तक और एसटी कैटेगरी में 507 रैंक तक आईएएस मिला है।
शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) कैटेगरी में AIR 916 नेहा कुमारी (जनरल) को आईएएस मिला है। पीएच कैटेगरी में एक अन्य उम्मीदवार रैंक 915 वाले लौरेम्बम नेल्सन मंगंगचा (ओबीसी) हैं।
एक समय सबसे अधिक मांग वाली सेवा रही भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) ने वापसी की है और इस साल टॉप-20 में से 3 ने आईएफएस को चुना, जबकि पिछले साल टॉप-20 में किसी ने भी इसे नहीं चुना था। एससी कैटेगरी
AIR 924 रजत को HI (श्रवण बाधित) कैटेगरी में IFS दिया गया है। वह एससी कैटेगरी से हैं। एसटी वर्ग में 765 रैंक तक वालों को आईपीएस मिला। एससी वर्ग में 814 तक को आईपीएस मिला।
ऐसे अलॉट की जाती हैं सर्विसेजः
किसी भी कैटेगरी को सर्विसेज अलॉट करते समय कई कारणों को ध्यान में रखा जाता है। वे हैं:
- सीएसई में उम्मीदवार की रैंक।
- सर्विस के लिए पसंदीदा क्रम।
- उम्मीदवार की कैटेगरी, जैसे- जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि।
- अभ्यर्थी की कैटेगरी में वैकेंसी की स्थिति।
- उम्मीदवार के संबंध में मेडिकल बोर्ड/अपीलीय बोर्ड के निष्कर्ष।
- यदि कोई अभ्यर्थी सभी सिविल सेवाओं के लिए प्राथमिकताएं नहीं देता है, और उसे वे सेवाएं नहीं मिलती हैं जिनके लिए उसने पंसद बताई थीं, तो उस पर बची सेवाओं के लिए विचार होगा। वहां सभी अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट के बाद बची खाली जगहों के लिए विचार होगा, जिन्हें उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार कैडर अलॉट किए जा सकते हैं।
END OF THE ARTICLE