यूपीएससी-सीएसई के रिजल्ट जारीः टॉप-4 पर बेटियों का कब्जा, बिहार की इशिता किशोर पहले और गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर
- Ayodhya Prasad Singh
- Published on 24 May 2023, 9:37 pm IST
- 1 minute read
हाइलाइट्स
- टॉप-10 में छह बेटियां, इनमें से तीन टॉप-3 में
- कुल 933 हुए सफल, पिछले साल से अधिक रही संख्या
- शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाली बेटियां
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नतीजे घोषित कर दिए। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार की इशिता किशोर ने टॉप किया है। बिहार की ही गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरथी एन तीसरे स्थान पर रही हैं।
इस तरह बेटियों ने एक बार फिर यूपीएससी-सीएसई में टॉप-4 में स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। वैसे टॉप-10 में छह लड़कियां हैं।
टॉप-25 सफल उम्मीदवारों में 14 लड़कियों और 11 ऐसे लड़के हैं, जिनका शैक्षिक बैकग्राउंड इंजीनियरिंग से लेकर मानविकी, चिकित्सा विज्ञान और कॉमर्स तक हैं।
टॉपर इशिता किशोर पटना (बिहार) की हैं। वह इस समय ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में काम किया है। वह वहां रिस्क एडवाइजरी विभाग में थीं।
बिहार के बक्सर की गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर रहीं। लोहिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य स्नातक हैं। यूपीएससी में कॉमर्स और अकाउंटेंसी उनके वैकल्पिक विषय थे।
जबकि तीसरे स्थान पर रहीं उमा हरथी एन बीटेक हैं। उन्होंने आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक। चौथे स्थान पर रहीं स्मृति मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से बी.एससी किया है। यूपीएससी में उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी रखा था।
इस वर्ष कुल 933 उम्मीदवारों को सिविल सर्विसेज के लिए चुना गया है, जो पिछले साल के परिणामों की तुलना में अधिक है। पिछले साल कुल 685 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। जबकि यूपीएससी सीएसई-2020 में 545 पुरुष और 216 महिलाओं समेत कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ था।
छात्र अपना रिजल्ट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर देख सकते हैं।
ये रहे टॉप-10
- इशिता किशोर (रैंक-1)
- गरिमा लोहिया (रैंक-2)
- उमा हरथी एन (रैंक-3)
- स्मृति मिश्रा (रैंक-4)
- मयूर हजारिका (रैंक-5)
- गहना नव्या जेम्स (रैंक-6)
- वसीम अहमद भट (रैंक-7)
- अनिरुद्ध यादव (रैंक-8)
- कनिका गोयल (रैंक-9)
- राहुल श्रीवास्तव (रैंक-10)
प्रतिष्ठित यूपीएससी-सीएसई-2022 के लिए प्रीलिम्स 5 जून, 2022 को हुई थी, जिसके रिजल्ट 22 जून को आए थे। मेन्य यानी मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर, 2022 तक हुई थी। इसके रिजल्ट 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे। इंटरव्यू का दौर तीन चरणों में चला। यह 30 जनवरी, 2023 को शुरू हुआ और 18 मई संपन्न हुआ।
देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए 11,52,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,82,770 शामिल हुए। मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए कुल 13,090 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया। उनमें से 2,529 इंटरव्यू तक पहुंचे। यानी केवल 19.3% उम्मीदवार इंटरव्यू तक पहुंच सके।
END OF THE ARTICLE